झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती लोहार्गल से गोगा नवमी को शुरू होने वाली 24 कोसीय परिक्रमा व मेले की तैयारी को लेकर लोहार्गल के माहेश्वरी धर्मशाला में झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी दौरान झुंझुनू जिले के साथ-साथ सीकर जिले के भी आधिकारिक बैठक में शामिल हुए। मेले की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, वहीं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, इसके साथ ही जिला कलेक्टर सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने सूर्य कुंड पर जाने वाले मार्ग को देखा, जहां अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही परिक्रमा में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना आए, इसको लेकर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष और भी बेहतर सुविधा देने का आश्वासन दिया। इस दौरान झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, उदयपुरवाटी एसडीएम सुमन सोनल, जिला संपर्क अधिकारी हिमांशु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गोगानवमी से शुरू होने वाले 24 कोसीय परिक्रमा को लेकर समीक्षा बैठक
By -
August 14, 2025
0
Tags: