पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी मुक्ति धाम में सन 1948 श्रावण मास की अमावस्या तिथि के दिन बाबा चेतन गिरी महाराज ने जीवित समाधि ली थी। इस समाधि का कुछ समय पहले जीर्णोद्धार कराया गया व इस वर्ष पिलानी के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट पिलानी के संयोजन में समाधि का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के सहयोग हेतु भूतनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मित्तल द्वारा समाधि के प्रांगण की सफाई से लेकर यज्ञ समापन द्वारा निरंतर सहयोग सराहनीय रहा। लोकार्पण हेतु हिन्दू क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास डूमोली के विशेष आग्रह पर उनके धर्म गुरु महंत योगी दशेरा नाथजी महाराज, बाबा हरि नाथ आश्रम झेरली के कर कमलों द्वारा विधि विधान से आम जनता के लिए नियमित पूजा पाठ हेतु समर्पित किया गया। इस शुभ अवसर पर समाधि के प्रांगण में हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा महेंद्र सैनी सब्जी वाले व उनके अनेक सहयोगियों द्वारा करवाई गई। इस कार्यक्रम का संयोजन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट पिलानी के अध्यक्ष संत कुमार निर्मल, तहसील प्रभारी गिरधारी लाल पांडे, मीडिया प्रभारी डॉक्टर आरके गौड़, योग प्रशिक्षक बाबू लाल नायक, एआरओ
जय सिंह, एडवोकेट उत्पल शर्मा, ललित कुमार शर्मा, मुक्ति धाम के केयर टेकर बसंत कुमार व उपस्थित गणमान्य नागरिकों व महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को भक्ति पूर्ण बनाया गया। पूजा अर्चना कार्यक्रम में संस्कृत महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य सुरेश शर्मा का विशेष योगदान रहा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया व हर वर्ष मेला आयोजित करने का संकल्प लिया गया। विदित रहे कि पंडित गिरधारी लाल पांडे इस जीवित समाधि के प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं।
सायंकाल में पंडित सज्जन कुमार पुजारी के सानिध्य में हवन आयोजित कर पूर्णाहुति दी गई।