निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत रजवास के गांव नाथों की ढाणी में विद्युत पोल टूट जाने से करीब एक सप्ताह से बिजली नहीं आ रही है, जिससे ढाणी शाम होने के साथ ही अंधेरे में डूब जाती है। हनुमान रजवास, प्रभु नाथ, रमेश नाथ, कानाराम नाथ, रतन नाथ, भंवरलाल जाट, राजेश थोरी व रमेश नाथ सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व ढाणी में अतिवृष्टि होने से कुछ विद्युत पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे ढाणी में करीब एक सप्ताह से बिजली सप्लाई बंद है। जिससे ढाणीवासियों को इस गर्मी के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रामसहाय वर्मा सहित सभी उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी एक सप्ताह गुजर जाने पर भी उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिससे ढाणिवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही उक्त समास्या का समाधान करवाने की मांग की है, जिससे ढाणिवासियों को राहत मिल सकें।
रजवास की नाथों की ढाणी में एक सप्ताह से बंद है बिजली, शाम होते ही डूब जाती है अंधेरे में
By -
August 02, 2025
0
Tags: