पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): 30 अगस्त, शनिवार को बिरला स्कूल डे विंग जूनियर में अंतर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक मैच का आयोजन किया गया। आयोजक शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि चारों सदनों के मध्य अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके निर्णायक मुकाबला पटेल तथा रमन के मध्य हुआ।दोनों ही सदनों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, कड़े मुकाबले के बाद रमन सदन ने पटेल सदन को चार-पांच के मुकाबले से पेनल्टी शूट के दौरान हराकर जीत प्राप्त की। प्रतियोगिता में युवान, मानविक, रुद्र, सुशान्त, हेमंत, रेयांश, सौरभ आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवान को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रतियोगिता में एओ विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बुपन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार मेहनत करने वाले ही सफल होते हैं। मैच के प्रारंभ में पटेल सदन तीन एक के साथ आगे था, लेकिन शायद उन्हें लगा कि वे जीत रहे हैं। अतः अंत में हार का सामना करना पड़ा तो आज का यह निर्णायक मैच हमें संदेश देता है कि हमें लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलते रहें, लगातार प्रयत्न करते रहें, खेल में कभी हार नहीं होती व्यक्ति निरंतर सीखता रहता है। अंत में दोनों दलों के द्वारा किए गए प्रयत्न की सराहना की। प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने सदन प्रभारी-शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बिरला स्कूल डे विंग जूनियर में खेल दिवस पर आयोजित हुई अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रमन सदन विजेता
By -
August 30, 2025
0
Tags: