झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम गुढ़ागौड़जी में ऋषिपुरा मोहल्ले में 16 अगस्त 2025 को महादुर्गा मित्र मण्डल समिति के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण से सम्बन्धित मनमोहक व आकर्षक झांकिया, भगवान शंकर की भव्य झांकी, श्याम दरबार की झांकी आदि सजाई जायेगी। समिति के अध्यक्ष गुढ़ा नरेश के नेतृत्व में गत एक माह से कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए हैं। समिति के एडवोकेट योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि 16 तारीख को रात्रि 8 बजे से झांकी दर्शन प्रारम्भ होगा तथा रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की भव्य आरती व प्रसाद वितरण होगा। रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकांकी, नाटक आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। 17 अगस्त 25 को दही हांडी का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमे गांव के युवा भाग लेगे तथा विजेता को समिति द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा।
महादुर्गा मित्र मण्डल समिति ग्राम गुढ़ागौड़जी के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा
By -
August 14, 2025
0
Tags: