*कृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही तीन दिवसीय धार्मिक

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय श्याम मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ। आज के इस धार्मिक आयोजन की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व भाजपा की प्रखर वक्ता के रुप मे विख्यात संतोष अहलावत व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगदीश प्रसाद शर्मा थे। कृष्ण जन्मोत्सव के इस आयोजन का शुभारंभ संतोष अहलावत व समाजसेवी जगदीश प्रसाद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। संतोष अहलावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह सनातन धर्म की ही विशालता है कि हम वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र का अनुसरण करते हैं। गाय को माता का दर्जा देने वाले सनातन धर्म की विशालता है कि पेड़ो को भी ईश्वर स्वरूप माना गया है। अर्द्धरात्रि तक चले इस आयोजन मे विभिन्न स्कूल के बच्चों व बच्चियों द्वारा संजीव झांकियो का चित्रण किया गया। राकेश एकेडमी पिलानी की छात्राओं द्वारा द्रोपदी चीर हरण की सजीव झांकी व कृष्ण सुदामा की दोस्ती का प्रदर्शन करती झांकी आयोजन का विशेष आकर्षण रही। श्री श्याम मंदिर के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने बताया कि रात को बारह बजे तक श्याम भक्तो ने नाचते हुए बाबा को रिझाया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय विशेष आतिशबाजी की गई तत्पश्चात श्याम मंदिर के पुजारी पवन कुमार शर्मा ने पंडित राधेश्याम शर्मा के सानिध्य में बाबा की शोभा आरती के साथ बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तत्पश्चात सभी श्याम भक्तो को पंजीरी, चरणामृत व छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में दीपक व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। श्री श्याम मंदिर समिति के पदाधिकारी ओमप्रकाश दिनोदिया, सुशील हलवाई, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक डॉ.राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, रतन सिंह सयोराण, किशन चौमाल, महंत सांवर मल सैनी, प्रमोद कुमार योगी, मोहर सिंह सैनी, पवन कुमार शर्मा आदि ने व्यवस्था बनाने व आयोजन की तैयारियां को लेकर सहयोग किया। मंच संचालन व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!