झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के सूरजगढ़ विधानसभा की बड़सरी का बास पंचायत के बांझडोली निवासी युवा कांग्रेस नेता अंकित फोगाट को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बीती रात को युवा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मनीष चौधरी ने उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी है, जिसके बाद झुंझुनूं के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अंकित फोगाट, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड के करीबी बताए जाते है, जो पहले युवा कांग्रेस में सूरजगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके है। फोगाट ने अपनी नियुक्ति पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू तथा युवा कांग्रेस इंचार्ज कृष्ण अलावरू समेत तमाम कांग्रेस नेताओं का आभार जताया है। अंकित फोगाट ने बताया कि वे झुंझुनूं जिले में तो युवाओं को कांग्रेस में जोड़ने का और अधिक प्रयास करेंगे ही, साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत के साथ निभाएंगे। आपको बता दें कि अंकित के अलावा झुंझुनूं के बलेश गुर्जर, आकाश नारनौलिया व मोहम्मद अकरम को भी प्रदेश सचिव तथा दिनेश ओलखा व विपिन नूनियां को भी प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
बांझडोली गांव के अंकित फोगाट को मिली बड़ी जिम्मेदारी
By -
August 10, 2025
0
*बांझडोली गांव के अंकित फोगाट को मिली बड़ी
Tags: