जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांस (एसपीजी), इंडिया के अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत एवं महासचिव डॉ.गोविंद रावत (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने बताया कि समिति ने हाल ही में लाइव लर्निंग एवं सामाजिक मिलन समारोह की एक नई पहल की है। इस क्रम में 112 प्रतिनिधियों को जयपुर स्थित बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित रेम्बो सर्कस का प्रदर्शन दिखाया गया।
एसपीजी, भारत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती गिर्राज देवी ने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में लोग सामाजिक आयोजनों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे कार्यक्रम उन्हें पुनः सामाजिक जीवन में सक्रिय होने और मानवीय जुड़ाव को मजबूत करने में सहायक होंगे। उपाध्यक्ष डॉ.गुंजन ने कहा कि सर्कस के कलाकार सच्चे जीवंत नायक हैं, जिनकी मेहनत और प्रस्तुति कई बार फिल्म उद्योग से भी अधिक प्रभावशाली होती है। कार्यक्रम के समन्वयक दर्श एवं दलशेष ने बताया कि यह शो सभी प्रतिनिधियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा। कलाकारों की मेहनत, लगन और अनुशासन से सभी ने महत्वपूर्ण सीख प्राप्त की। समिति के अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत एवं महासचिव डॉ.गोविंद रावत ने आश्वस्त किया कि एसपीजी समाज में ऐसे सामाजिक सुधार और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करती रहेगी।