निवाई (लालचंद सैनी): किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा किसानों को जबरदस्ती खाद के साथ नैनो यूरिया दिया जा रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया। किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा किसानों को जबरदस्ती नैनो यूरिया दिया जा रहा था। जिसको लेकर किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने किसानों को नैनो यूरिया के लाखों रुपए वापिस दिलवाएं। उन्होंने बताया कि इस भारी बारिश में भी किसान डीएपी के कट्टों को लेने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा किसानों को 1 हजार 200 रूपए में 5 बैग डीएपी के साथ 2 नैनो यूरिया की बोतलें जबरदस्ती से दी जा रही हैं। किसान मंगलराम ने बताया कि नैनो यूरिया किसानों के काम में नहीं आती हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की नैनो यूरिया कोई काम में नहीं आई है। महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि किसानों को करीब 1 लाख 50 हजार रूपए के नैनो यूरिया के पैसे वापस दिलवाए गए है। इस अवसर पर किसान कमल यादव, बसराम गुर्जर व कैलाश यादव सहित कई किसान मौजूद थे।
3/related/default