निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत मूंडिया में डॉ.केएन मोदी विश्वविद्यालय विधि संकाय छात्रों द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो..डॉ सुनील कुमार के मार्ग दर्शन व डीन एकेडमिक प्रो.डॉ.जयप्रकाश दुबे के दिशा निर्देश में डॉ.केएन मोदी विश्वविद्यालय के विधि संकाय के बीए एलएलबी, एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक व विधिक विषयों की जानकारी ग्रामीणों के मध्य साझा की गई। विधि विभागाध्यक्ष डॉ.सन्तोष शर्मा के नेतृत्व में छात्र हेमराज शर्मा द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम, शिवानी गुर्जर द्वारा नारी सशक्तिकरण, आर्यव शर्मा द्वारा नारी अधिकार, सहायक प्रवक्ता अभिषेक नारायण द्वारा साइबर फ्रॉड पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम संचालन विधि संकाय सहायक प्रवक्ता भरत शर्मा ने किया। कार्यक्रम प्रबन्धन अस्मिता भारद्वाज, डॉ.दामिनी सक्सेना, सुरभि दुबला व दिनेश बैरवा ने किया। इस अवसर पर घनश्याम, राधेश्याम, रामनारायण, डालूराम, कुलदीप, अनिता, हंसराज जैन व बाबूलाल बहकवा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।