मेलों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अगस्त—सितंबर माह में झुंझुनूं जिले में प्रस्तावित विभिन्न धार्मिक आयोजनों और मेलों का लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ.अरूण गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विभिन्न आयोजनों से जुड़े प्रतिनिधियों के अलावा विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में लोहार्गल के मेले को लेकर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने विस्तार से चर्चा करते हुए व्यवस्थाएं और अधिक सुगम बनाने के लिए मोबाइल नेटवर्क सुचारू करवाने की बात कलेक्टर के समक्ष रखी। जिस पर कलेक्टर डॉ.गर्ग ने तय किया है कि बुधवार को लोहार्गल में सीकर और झुंझुनूं जिले के अधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद त्वरित एक्शन लेकर व्यवस्थाएं की जाएगी। बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा, राणी सती ट्रस्ट की ओर से हरिशचंद्र रोहिला, खेमी शक्ति ट्रस्ट की ओर से श्यामसुंदर टीबड़ा, एडीएम डॉ.अजय आर्य, जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ.जितेंद्र भांबू, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ.अरूण गर्ग ने कहा कि जिले में होने वाले धार्मिक आयोजन और मेलों में बाहर से भी लाखों श्रद्धालु आएंगे। जिन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो और ना ही आयोजनों में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, इसके लिए पूरा प्रशासन अलर्ट है। लोहार्गल में मोबाइल नेटवर्क का इश्यू आया है। जिसे लेकर मोबाइल कंपनियों और बीएसएनएल प्रतिनिधियों से बातचीत कर इसका अस्थायी और स्थायी, दोनों समाधान निकाले जाएंगे। सुरक्षा की माकूल व्यवस्था के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!