पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना पिलानी की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में चिड़ावा वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन तथा थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कार्यवाही के तहत हेड कांस्टेबल महावीर ढाका मय जाप्ता ने चिड़ावा-पिलानी वाया देवरोड राज्य राजमार्ग संख्या-13 पर चिन्हित डार्क जोन स्थलों से सड़क किनारे उगी झाड़ियां और घास जेसीबी की सहायता से हटवाई। पुलिस का मानना है कि इससे सड़क पर वाहनों की स्पष्ट दृश्यता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
पिलानी पुलिस की कार्रवाई: डार्क जोन स्थलों से झाड़ियां हटाकर बढ़ाई दृश्यता
By -
August 30, 2025
0
Tags: