गुढ़ागौड़जी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आमली चौक मे स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला मे रक्षाबन्धन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बीके साक्षी बहन ने बताया कि राजयोगिनी अमृत दीदी ने सभी को रक्षा सूत्र बांधकर मुह मीठा करवाया। बीके शिवानी बहन ने सभी को आत्म स्मृति का तिलक लगाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सरपंच रामावतार दायमा, पूर्व उप सरंपच सुरेन्द्र रसगनिंया, दयानंद कलोया थे। रक्षाबंधन पर्व के महत्व बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप टेलर, पंकज सराफ, इंदर सिंह नरूका, संतोष शर्मा, आशीष सैनी, नारदेई जांगिड़, निर्मला सराफ, कविता कलोया, माया सैंन आदि उपस्थित रहे।
3/related/default