उदयपुरवाटी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रसिद्ध शक्ति पीठ शाकंभरी माता मंदिर में 3 अगस्त को द्वितीय सिंजारा एवं झूलन महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर माता को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। आयोजन समिति के बाबूलाल सैन ने बताया कि महोत्सव रविवार को सुबह 11:15 बजे महंत दयानाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। एडवोकेट अभिषेक कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर माता को विशेष श्रृंगार कर चूंदड़ी, गजरा और मेहंदी अर्पित की जाएगी। महोत्सव के दौरान भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। भजन गायकों में कुमार शरद, डोली अग्रवाल, रिया शर्मा और राकेश बावलिया प्रस्तुति देंगे, वहीं दिल्ली से आए कलाकार आकर्षक झांकियां प्रस्तुत करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन विशेष धार्मिक महत्व रखता है और बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति की संभावना है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।
उदयपुरवाटी: शाकंभरी माता मंदिर में 3 अगस्त को मनाया जाएगा सिंजारा और झूलन महोत्सव
By -
August 01, 2025
0
Tags: