झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शनिवार को भाजपा नेता व जिला महामंत्री राजेश दहिया का जन्मदिवस अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोगों द्वारा झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित अम्बेडकर पार्क झुंझुनूं में तथा सर्व समाज द्वारा सोमरा मैरिज गार्डन चिड़ावा में भव्य समारोह के रूप में मनाया। दोनों ही जगहों पर दहिया को आशीर्वाद देने जनसैलाब उमड़ा। संख्या की बात करे तो दोनों ही जगहों पर तीन-तीन हजार लोगों से अधिक लोग आशीर्वाद देने पहुंचे थे। दोनों ही कार्यक्रम में महिला शक्ति भी भारी संख्या में दहिया को आशीर्वाद देने पहुंची। हजारों की संख्या में आए प्रभुत्वजनों ने दहिया को आशीर्वाद एवं शुभ आशीष देते हुए लंबी आयु की कामना की तथा चुनावी मैदान में खुलकर अपार समर्थन देने का विश्वास दिलाया। ज्ञात रहे कि ऐसा पहली बार हुआ है की किसी जनप्रतिनिधि ने जिला मुख्यालय एवं उपखंड क्षेत्र पर अपना जन्मदिवस मनाया हो ओर हजारों की संख्या में लोग आशीर्वाद देने पहुंचे हो। इस दौरान जिला महामंत्री दहिया ने 'एक पेड़ मां के नाम पर' अभियान के तहत पौधारोपण किया तथा इसी क्रम में चुनिंदा जरूरतमंद झुंझुनूं में 21 ओर चिड़ावा में 21 कुल 42 महिलाओं को शिलाई मशीन वितरित कर उनको संबल प्रदान किया। दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी की सेवा में हर तरह से कटिबद्ध हूं, विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी, आप सभी देवतुल्य जनता की सेवा ही मेरा परम कर्तव्य है। दहिया ने कहा की आज सर्व समाज के लोगों द्वारा मिले स्नेह, प्यार, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से मन प्रफुल्लित हो उठा है। आपकी शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि आपका स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद सदैव मुझे प्राप्त होता रहेगा। जन्मदिवस के इस कार्यक्रम में झुंझुनूं जिला स्तर के अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के अनेकों गणमान्य देवतुल्य लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार चिड़ावा में भाजपा समर्थक तथा सर्व समाज के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
*जिला मुख्यालय झुंझुनूं एवं चिड़ावा में धूमधाम से मनाया भाजपा नेता का जन्मदिवस
By -
August 17, 2025
0
Tags: