झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने कंपनी GVK EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को 20 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शेखावत ने चेतावनी दी कि EMT, नर्सेज और पायलट ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 21 अगस्त से आर-पार की लड़ाई होगी। राजस्थान में PPP मोड पर 108 एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी पर कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन में कटौती, नए नियमों से परेशान करना, वेतन वृद्धि न करना और सैलरी समय पर न मिलना, उनका आक्रोश बढ़ा रहा है।
3/related/default