निवाई (लालचंद सैनी): हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर रक्तांचल पर्वत के पीछे स्थित बौरंगी में आयोजित वार्षिक मेले में लोगों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया एवं दोस्तों व परिवार के साथ पिकनिक का आनन्द लिया। मेला स्थल पर प्राकृतिक छटा देखने व मेले का आनन्द लेने के लिए लोगों की काफी अधिक भीड़ रही। लोगों ने रक्तांचल पर्वत से बहते हुए झरनों में नहाने का भी जमकर आनन्द लिया। नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित हरियाली अमावस्या के मेले में युवक-युवतियों ने ऊंट व घोड़े की सवारी कर मेले का लुत्फ उठाया। महिलाओं व युवतियों ने मेला स्थल पर लगी चाट, पकौड़ी व कचौरी की दुकानों सहित पतासी के ठेलों पर खाद्य पदार्थो का आनन्द लिया। बच्चों व युवतियों ने बौरंगी में बने हुए रेत के टीलों पर चढक़र फिसलने का आनन्द लिया। रेत के टीलों व पहाड़ के ऊपर अलग-अलग समुहों में लोगों ने पारिवारिक पिकनिक मनाने का आनन्द लिया। इस बार सावण मास में मानसून की मेहरबानी होने से खूब बरसात हुई है जिससे चारों ओर हरियाली हो गई। मेला स्थल पर नगरपालिका की ओर से रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई। इस दौरान अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से जगह-जगह लोगों के लिए प्याऊ लगाई गई। मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार के खिलौनों, गुब्बारों व कई खाद्य व्यंजनों की लगी हुई दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। इससे पूर्व गुरूवार की सुबह करीब 4 बजे से ही सैकडों श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने रक्तांचल पर्वत की साढे तीन कोस की परिक्रमा लगाकर धर्म लाभ कमाया। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की शुरूआत जलन्धरनाथजी के मंदिर, मोरिया वाले बालाजी मंदिर, श्रीगौरीशंकर महादेव मंदिर, श्री राधादामोदर मंदिर व कंकाली माता मंदिर के दर्शन करके किया। पैदल परिक्रमा में श्रद्धालु भजन गाते, रामधुनी करते व जयकारे लगाते हुए टोंक रोड होते हुए संजय वन, जनता कालोनी, छोटी बरथल, बडी बरथल, ज्वालामाता मंदिर होते हुए बौरंगी से गुजरकर वापस श्री राधादामोदर मंदिर पहुंचे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।
हरियाली अमावस्या के मेले में उमड़े लोग, मिट्टी के टीलों से फिसलने व झरनों में नहाने का लिया जमकर आनन्द, दोस्तों व परिवार के साथ मनाया पिकनिक
By -
July 24, 2025
0
Tags: