जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्री परशुराम सेवा समिति अग्रवाल फार्म के तत्वाधान में डी पार्क के निकट प्रस्तावित परशुराम सर्किल पर स्वच्छता हेतु श्रमदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक गणेश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर स्थान को पूर्णतः प्लास्टिक पॉलीथिन मुक्त करते हुए पहले से पड़े हुये कचरे व निर्माण के दौरान रह गए मलबे से पूर्णतः मुक्त किया गया। श्रमदान के बाद स्थानीय निवासियों व विभिन्न विप्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस मुहिम को विस्तार देने पर चर्चा की और स्थान का अवलोकन किया। इस अवसर पर परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, विप्र महासभा युवा अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, मनीष मुदगल, विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष डॉ.प्रदीप शर्मा, मूर्ति अनावरण समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, बृज भागवत प्रसार समिति आचार्य राम प्रकाश शास्त्री, श्री ब्राह्मण समाज सेवा समिति संस्थापक लोकेश शर्मा, मनीष पांथरी, मनीष गौड़, सुमन शर्मा, अशोक शर्मा, मुनिन्द्र चतुर्वेदी, राधे लाल भारद्वाज, शेखर शर्मा, रास बिहारी शर्मा, मनोज शर्मा व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत सफाई उपकरण संसाधन उपलब्ध कराने हेतु सभी ने स्थानीय पार्षद हरिओम स्वर्णकार का आभार व्यक्त किया।
3/related/default