अलवर में जिला परिषद की बैठक में नहीं आए कलेक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): जिला परिषद की बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ा विरोध जताया और साथ ही सरिस्का के मुद्दे पर बहिष्कार भी किया। अलवर में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर की अध्यक्षता में शुरू की गई लेकिन कुछ देर बाद ही सरिस्का के CTH मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष और उनके साथ कई पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए। उससे पहले बैठक एसपी और कलेक्टर सहित अन्य अफसरो को नहीं आने पर जूली ने कड़ा विरोध जताया। मीटिंग का बहिष्कार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा सीटीएच का सबने विरोध किया है। जूली ने कहा कि सारिस्का मुद्दे में बड़े माफियाओं के दबाव के चलते सरिस्का को बर्बाद किया जा रहा है। उनकी मिलीभगत के कारण CTH को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इसका विरोध विधानसभा में भी किया जाएगा और दिल्ली तक विरोध होगा, यह जन आंदोलन बनेगा। विधायक ललित यादव और मांगीलाल ने कहा की बड़े लोगों के दबाव में आकर सरकार CTH बदलना चाहती हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे। मीटिंग में कलेक्टर/एसपी तक नहीं आ रहे हैं। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में मौजूद पार्षद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सभी ने मीटिंग का बहिष्कार किया। जूली ने कहा कि पांच जनों को छोड़कर सबने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। यहां 49 पार्षद, 11 विधायक, तीन सांसद एवं प्रधान है लेकिन अधिकतर नहीं है, सरिस्का का नाश करने पर तूले हुए हैं। उसके विरोध में विधायक, प्रधान एवं पार्षद बहिष्कार कर बाहर आ गए हैं।

*53 अधिकारियों को बुलाया आधे भी नहीं पहुंचे*

बैठक में जिला पार्षद जगदीश जाटव ने कहा कि बैठक में 53 अधिकारियों को बुलाया गया था लेकिन इनमें से आधे भी नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा ना कलेक्टर, ना SP और ना ही कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक मे मौजूद है। अधिकारियों की अनुपस्थिती के चलते जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं तो पार्षद बने रहने का कोई फायदा नहीं है।

*सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं रहे*

नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा लगता है, जैसे यह बैठक जयपुर में ही आयोजित कर लेनी चाहिए थी क्योंकि ज्यादातर अधिकारी बहाना बना रहे हैं और जो अधिकारी आए भी हैं, वह सभी जूनियर हैं, कोई भी सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं है। इस पर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर और नेता प्रतिपक्ष जूली ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने उपस्थित अधिकारियों की हाजिरी भी दर्ज करवाई। बैठक में जिला राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के एमएलए मांगीलाल सहित काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!