श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा’ के अंतर्गत ग्राम गुसांईसर बड़ा, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के मूल मंत्र को दोहराते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के समग्र उत्थान के लिए संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है एवं निरंतर विकास कार्यों को गति दे रही है। मुख्यमंत्री शर्मा ने जनसभा में घोषणा की कि श्रीडूंगरगढ़ में शीघ्र ही ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार भूमि भी उपलब्ध कराएगी और आवश्यक बजट भी प्रदान करेगी। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 1 वर्ष में किए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के कार्य संपन्न हो चुके हैं। विधायक ने क्षेत्र की जनता की ओर से ट्रॉमा सेंटर की घोषणा हेतु मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, प्रदेश भाजपा मंत्री विजेंद्र पूनिया, चंपालाल गेदर, ओम सारस्वत, बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, ग्राम सरपंच सत्यनारायण सारस्वत सहित अनेक गणमान्यजन और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
गुसांईसर बड़ा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित, श्रीडूंगरगढ़ में की ट्रॉमा सेंटर की घोषणा
By -
July 08, 2025
0
Tags: