निवाई (लालचंद सैनी): विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक का शुभारंभ उच्च माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा, संत मनीषदास महाराज, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल गोठवाल, प्रांतीय मंत्री राधेश्याम शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम शर्मा द्वारा मां शारदे एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। विहिप के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारियों द्वारा हिंदू समाज के उत्थान, हिंदू समाज के बालकों में राष्ट्रभक्ति एवं संस्कार की भावना पैदा करना, राष्ट्र के हितों के लिए लोक मतांतरण एवं धर्मांतरण सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत द्वारा संचालित प्रांतीय विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, महामंत्री शैलेंद्र चौधरी, हेमराज शर्मा गुरुजी, रमाकांत शर्मा एवं योगेंद्र सिंह नाथावत सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
3/related/default