झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने बुधवार को लोकसभा में लोहारू-पिलानी नई रेलवे लाइन को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि पिलानी शिक्षा, तकनीक और उद्योग के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी है, जहां BITS और CEERI जैसे संस्थानों में देश-विदेश से छात्र आते हैं। यदि लोहारू से पिलानी तक रेल लाइन बिछाई जाती है, तो इससे छात्रों, व्यापारियों, श्रमिकों व आमजन को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
रेल मंत्री द्वारा जवाब में बताया गया कि 24 किमी लंबी इस रेल लाइन के लिए Final Location Survey (FLS) को मंजूरी दी जा चुकी है और भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है।
सांसद ओला ने मांग की कि अब निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराया जाए ताकि क्षेत्र के लाखों लोगों को इसका लाभ जल्द मिल सके।