निवाई (लालचंद सैनी): उप वन संरक्षक मरिया शाहीन ए के निर्देशन में वन विभाग के गश्ती दल ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध झीकरा भरकर ले जा रहे डम्पर को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी कालूराम जाट ने बताया कि टीम ने निवाई वन क्षेत्र के नोहटा से अवैध रूप से झीकरा भरकर ला रहे एक डंपर को झिलाय रोड़ पुलिया के पास से पकड़ा है, डंपर को जब्त कर जखीरा नर्सरी परिसर टोंक में खड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सहायक वन संरक्षक टोंक अनुराग महर्षि के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में शामिल टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी कालूराम जाट, सहायक वनपाल विक्रम शर्मा, मुकेश थोरी, वनरक्षक भरत शर्मा, सुनील कुमार व आशीष जाट शामिल रहे।
3/related/default