जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल चंपापुरा, कालवाड़ बस्ती के बच्चों का एडमिशन स्कूल प्रिंसीपल रामनिवास और इंद्रलोक फाउण्डेशन की निदेशक इंदिरा बंसल के नेतृत्व में किया गया। कालवाड़ रोड बंबोरि मोड पर कच्ची बस्ती में बच्चों को निःशुल्क कॉपी, किताब और स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। इंदिरा बंसल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि हर उस गली तक जाने की हमारी कोशिश रहेगी, जहाँ बच्चे पढ़ाई से वंचित है। हम उन्हें डॉक्टर या आईपीएस अधिकारी तो नहीं बना सकते लेकिन उनके हाथ में पेन कॉपी देकर उन्हें स्कूल का रास्ता जरूर दिखा सकते है। आज संस्था का प्रयास पूरा हुआ। बच्चों की मुस्कान और पढ़ाई की रुचि देखकर इंदिरा बंसल का मनोबल और भी बढ़ा और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल रामनिवास जी को भी धन्यवाद प्रेषित किया।
इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा निर्धन बच्चों का करवाया स्कूल में एडमिशन एवं बच्चों को वितरित किये स्टेशनरी आइटम
By -
July 16, 2025
0
Tags: