पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंचायत समिति पिलानी की प्रशासन एंव स्थापना समिति की बैठक का आयोजन 25 जुलाई 2025 को विद्या विहार नगर पालिका पिलानी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें राज्य वित्त आयोग एंव पन्द्रहवां वित्त आयोग मद के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृतियां जारी करने का अनुमोदन सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से किया गया। सभी सदस्य एकमत होकर पंचायत समिति के पास उपलब्ध बजट राशि का उपयोग कर विकास कार्यो को करवाने पर सहमत हुए। बैठक में प्रधान बिरमा सन्दीप रायला, उपप्रधान अंजू देवी, राजेन्द्र प्रसाद नेहरा, धनपति देवी, राजकुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, शीशराम तानानिया, अरविंद सैनी पंचायत समिति सदस्य तथा विकास अधिकारी रोहिताश एंव गुमानी राम व.सहायक, संजय कुमार क.सहायक विक्रम सैनी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
3/related/default