हरे राम हरे कृष्णा के उच्चारण से गुंजायमान हो उठा दादूदयाल

AYUSH ANTIMA
By -
0
*हरे राम ह


निवाई (लालचंद सैनी): श्री दादू दयाल गौशाला आश्रम भेरूपुरा किवाड़ा में गौ ऋषि संत प्रकाशदास स्वामी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ, श्री दादू सुरभि 11 कुंडीय महायज्ञ, श्री गोपाल रुक्मणी एवं शिव पार्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन को लेकर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। संयोजक भानु गौतम व सह संयोजक मनीष केसोट ने बताया कि श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, विधायक रामसहाय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी, तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ योगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह नाथावत सहित कई जनप्रतिनिधियों व संतो द्वारा महाआरती की गई। उन्होंने बताया कि गौ ऋषि संत प्रकाशदास स्वामी के सानिध्य में कथावाचक महामंडलेश्वर संत विष्णुशरण महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को श्री कृष्णा बाल लीलाएं, गोवर्धन पर्वत पूजन छप्पन भोग का आयोजन होगा। इसी प्रकार महारास लीला, उद्धव ब्रजगमन व रुक्मणी विवाह व सप्तम दिवस पर सुदामा चरित्र, श्री शुक्र देव विदाई एवं ब्रज की फूलों की होली सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। यज्ञााचार्य पंडित मुरलीधर शास्त्री अकोडिया के सानिध्य में विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालु हवन में आहुतियां दी गई। संत प्रकाश दास महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। उन्होंने बताया कि सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने दादू दयाल गौशाला में सोमवार को प्रात: काल प्रभात फेरी निकाली, जिसमें हरे राम हरे कृष्णा के उच्चारण से आस-पास का वातावरण गुंजायमान हो गया। उन्होंने बताया कि गुरूवार को श्रीराम कथा के समापन को लेकर यज्ञ की पूर्णाहुति करके महाआरती की जाएगी। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दादू संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी ओमप्रकाश दास महाराज, श्रीलक्ष्मी राम पीठ के पीठाधीश्वर महंत रामझूलन दास महाराज, मेड़ता छतरी के पीठाधीश्वर महंत हरिनारायण महाराज, राममोहला नरेना धाम के महंत लक्ष्मणदास महाराज, मोक्ष दादूधाम भेराणा के गोवर्धन दास महाराज, गौवत्श गोपालानंद सरस्वती महाराज सहित रमाकांत शर्मा, योगेंद्र सिंह नाथावत, चिरंजीलाल झांपडी, बद्रीलाल जाट, श्योराज जाट, सीताराम जाट, मुकेश जाट, नरेंद्र कांटोली, भानु गौतम, रामेश्वर प्रसाद गुजर, कानाराम गुजर व रूपेश यादव सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!