नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सडक पहली बारिश में ही हुई क्षतिग्रस्त

AYUSH ANTIMA
By -
0
*नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सडक पहली बारिश में ही हुई क्षतिग

निवाई (लालचंद सैनी): कांग्रेस ब्लॉक व शहर कमेटी के तत्वावधान में उपखंड अधिकारी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष सतीश शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट के नेतृत्व में शहर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा घटिया सामग्री से निर्मित नवीन सडक पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित लोगों ने पालिका ठेकेदारों व दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को लेकर उपखंड अधिकारी अनिता खटीक को ज्ञापन सौंपा है। एडवोकेट शंकर लाल चौधरी, सतीश शर्मा, त्रिलोक तिवाडी, विजय शर्मा, डॉ.रामफूल गुर्जर, गिर्राज सेन, राजेन्द्र चौधरी, रिंकू बैरवा, महेन्द्र गोमल व कौशल चौधरी सहित कई अधिवक्ता व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले कई माह से करोडों रूप की लागत से शहर में नवनिर्मित मुख्य सडक़ें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 80 फीट रोड पर स्थित एमसीएम अस्पताल के सामने सुबह करीब 8 बजे एक स्कूल की बस क्षतिग्रस्त सडक पर पलटते-पलटते बच गई, जिससे बडा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि बस में करीब 20-25 छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। बस चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के ठेकेदारों व कर्मचारियों की मिली भगत से घटीया सामग्री का उपयोग करके नवीन सडकों को निर्माण किया गया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से सडकों के निर्माण में घटिया सामग्री लगवाने व सरकारी रूपयों के गबन की निष्पक्ष जांच करवाने व पालिका के ठेकेदारों व कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!