जयपुर: राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के अंतर्गत पशुपालन रोजगार योजना के तहत प्रदेशभर के जिला एवं ब्लाक अधिकारियों को आवेदन कराने को लेकर गुरुवार, 17 जुलाई को राजधानी जयपुर के संसार चंद्र स्थित आनंद भवन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस परियोजना के मुख्य प्रबंध निदेशक एतवारी माल्तो ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीणों को पशुपालन का रोजगार देने के लिए सभी जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में जयपुर जिला मुख्य कार्यालय के परियोजना अधिकारी शोभाराम वर्मा, जयपुर जिला क्षेत्रीय अधिकारी नरसी लाल मीणा, नागौर जिला क्षेत्रिय प्रबन्धक (कार्यक्रम) अधिकारी कैलाशराम, डेगाना ब्लॉक/तहसील विकास अधिकारी लोकेन्द्र सिहं मेडतिया, जायल ब्लॉक/तहसील विकास अधिकारी संजय सिंह, संजू ब्लॉक/तहसील विकास अधिकारी भवंर सिंह, डेह नागौर ब्लॉक/तहसील विकास अधिकारी अजीत सिंह, रियाबड़ी ब्लॉक/तहसील विकास अधिकारी राहूल चौधरी, सीकर जिला क्षेत्रिय प्रबन्धक (कार्यक्रम) अधिकारी ओंकार सिंह, सीकर ब्लॉक / तहसील विकास अधिकारी विरेन्द्र प्रताप शर्मा, सीकर शहर ब्लॉक/तहसील सीकर विकास अधिकारी रवि शर्मा, सीकर ग्रामीण ब्लॉक/ तहसील विकास अधिकारी पदम सिंह चौहान, धोद सीकर ब्लॉक/ तहसील विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, नेछवा सीकर ब्लॉक/ तहसील विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, दांता रामगढ़ ब्लॉक/तहसील अधिकारी श्रवण कुमार शामिल हुए।
3/related/default