कृषि उपज मंडी समिति के तीन दिवसीय स्थापना दिवस का समारोह पूर्वक हुआ शुभारम्भ

AYUSH ANTIMA
By -
0
 

निवाई (लालचंद सैनी): कृषि उपज मंडी समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को मंडी के स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, मंडी सचिव कमल किशोर सोनी, पल्लेदार यूनियन अध्यक्ष दुर्गालाल बैरवा व मुनीम संघ अध्यक्ष सीताराम स्वामी द्वारा धजारोहण करके किया गया। स्थापना दिवस के शुभारम्भ पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यापारी ओमप्रकाश चंवरिया ने बॉल के शॉट लगाकर किया। व्यापारी ओमप्रकाश चंवरिया ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभागियों का मनोबल बढता है। उन्होंने सभी व्यापारियों, पल्लेदरों, मुनीम संघ एवं मंडी प्रशासन को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। मंडी सचिव डॉ. कमलकिशोर सोनी ने बताया कि उद्घाटन मैच व्यापार मंडल एवं मंडी प्रशासन के मध्य हुआ, जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए मंडी प्रशासन ने 15 ओवर में 196 रन बनाए व प्रतिद्वंदी मंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 201 रन बनाकर 3 रनों से मैच जीत लिया। इसी प्रकार द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता पल्लेदार यूनियन व सी व एफ ब्लॉक के व्यापारियों के मध्य हुआ जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी विजेता रहे। तृतीय मैच बी ब्लॉक के व्यापारी व फल सब्जी मंडी व्यापारियों के मध्य हुआ। जिसमें बी ब्लॉक के व्यापारी विजेता रहे। इसी प्रकार चौथा मैच मुनीम संघ व खाद बीज व्यापारियों के मध्य हुआ जिसमें मुनीम संघ विजेता रहे। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति को देखते हुए मंडी प्रशासन से संजना सोनी को कप्तान घोषित किया गया। मंडी सचिव कमल किशोर सोनी ने बताया कि मंडी के स्थापना दिवस को लेकर क्रिकेट, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, शतरंज, वॉलीबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कुलदीप पाराशर ने बताया कि स्थापना दिवस पर कृषक उपहार लॉटरी निकाली गइ। इस अवसर पर ताराचन्द बोहरा, रामअवतार घाटी, राजू पहाडी, मुरारी पंडा, शिवप्रकाश पारीक, राहुल बोहरा, दीपक गुप्ता, बुधराम जाट, राजेन्द्र चौधरी, कुलदीप पाराशर, अनुज गुर्जर, देवेन्द्रसिंह गुर्जर, शिवराज माथुर, नरसी जाट, सज्जन परिडवाल, रामराज गुर्जर, धीरज स्वर्णकार, राधे राजवंशी, कमल नानेर व गोविन्द नायक सहित कई व्यापारी, पल्लेदर, मुनीम संघ एवं मंडी प्रशासन के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!