निवाई (लालचंद सैनी): सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम अभियान के तहत बजरी से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन में डीवाईएसपी मृत्यंजुय मिश्रा के सुपर विजन में पुलिस ने गश्त व नाकाबन्दी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुंसी पुलिस चौकी के सामने नाके पर अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रक को मय बजरी के जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक पुलिस नाकाबन्दी को देखकर वाहन को सडक पर छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
3/related/default