निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने 11 माह से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि अपराधियों की धर पकड अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन में डीवाईएसपी मृत्यंजुय मिश्रा के सुपर विजन में पुलिस ने अपराधियों की धर पकड अभियान के तहत 11 माह से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी सुरजमल दरोगा पुत्र भुवाना लाल दरोगा निवासी राजपुरा थाना काछोला जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया है।
3/related/default