आसलपुर/जयपुर (अजय सिंह): अमावस्या के शुभ अवसर पर सत्संग भवन, गौशाला आसलपुर में एक भव्य गौ संकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन गौसेवा, भक्ति और समर्पण की अनूठी मिसाल बनकर सामने आया।
कार्यक्रम की शुरुआत गौमाता के पूजन एवं भजन संकीर्तन से हुई। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष जगदीशपुरी गोस्वामी एवं अन्य सदस्यों द्वारा भामाशाहों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। आसलपुर गांव से पधारे गोभक्तों ने गो सेवा कर गौसंकिर्तन का श्रवण पान किया।
*भजनों की मधुर स्वर लहरियों ने बांधा समां*
भजन गायकों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। महेश सिरोहिया (गुढा बैरसल), मोतीलाल भूरोदिया, सरदार सिंह राव, रामप्रताप भूरोदिया, छोटूराम दम्बीवाल, लालाराम सिरोहिया, छोटूराम भूरोदिया तथा महिला गायक मानादेवी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिस पर उपस्थित गौसेवक झूम उठे।
*विशिष्ट उपस्थिति*
गौशाला संरक्षक पं.सुरेश शर्मा
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामलाल कुमावत, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोरा, छीतरमल जाजोरा, संरक्षक बंशीलाल कुमावत, भागचंद कुमावत, मनोज कुमावत, नाथूलाल जाजोरा, गिरधारी लाल, गोविंद भूरोदिया, रमेश सिंह चारण, घासीलाल राजोरा, हेमराज सिरोहिया, रमेश जाजोरा, हंसराज, दिव्यांशु, पुष्पेन्द्र, पीयूष, खुशवंत जाजोरा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गौशाला समिति की ओर से सभी भामाशाहों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया और गौसेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।