अलवर (ब्यूरो): किस प्रकार से हनी ट्रैप के मामले में आम आदमी ही नहीं बड़े-बड़े धन्ना सेठों का दिमाग काम करना बंद कर देता है, इसका एक वाकया अलवर शहर में देखने को मिला। हनी ट्रैप की आरोपी महिला लग्जरी गाड़ियां देखकर सड़क पर अनजान लोगों से पहले लिफ्ट मांगती थी और बाद में नंबर एक्सचेंज करके उन्हें अपने मायाजाल में फंसा लेती थी। ऐसे ही अलवर के एक व्यक्ति को जो कि अपनी दुकान बढाकर 23 जून को शालीमार स्थित अपने घर जा रहा था, रास्ते में इस महिला ने उस व्यक्ति से लिफ्ट मांगी। इस बीच दोनोँ ने आपस में नंबर शेयर कर लिए। थोड़े समय में फोन पर बातें भी होने लगी और एक समय ऐसा आया कि आरोपी महिला ने उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करना प्रारंभ कर दिया और कहा कि अगर उसने मांगी गई रकम नहीं दी तो वह बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देगी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने उससे 45000 रुपए की मांग की थी। मांगी गई रकम की 20000 रुपये की दूसरी किस्त अलवर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत बाबू शोभाराम कला कॉलेज पुलिया के नीचे वह देने पहुंचा। इससे पूर्व शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की एक महिला कांस्टेबल और एक कांस्टेबल सादा वर्दी में आसपास मौजूद थे। नोट हाथ में लेकर गिनते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। शिवाजी पार्क थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि यह आरोपी महिला लगभग पिछले 15 वर्ष से हनी ट्रैप में लोगों को फंसाकर इसी प्रकार से ठगी की वारदातों को अंजाम देती आ रही है। आरोपी महिला के खिलाफ जयपुर के मानसरोवर, राजापार्क, झोटवाड़ा सहित अन्य कई क्षेत्रों में लगभग 15 से 20 मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी महिला को कोर्ट में पेशकर बड़े घर यानी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
बढ़ रहे हैं हनी ट्रैप के मामले, नहीं संभल रहे धन्ना सेठ, जयपुर और अलवर के कई बड़े नामों को ठग चुकी शातिर महिला
By -
July 22, 2025
0
Tags: