भगवान सहाय गुप्ता को मिलेगा ‘‘विजय श्री अवार्ड’’: राजधानी जयपुर में 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस समारोह का होगा आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ पर भव्य आयोजन होगा। विश्व बन्धुत्व एकामहे के लिए समरसता को वैश्विक स्तर पर बढाने वाली संस्था अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धान्तो को वैश्विक स्तर पर बढाने के लिए कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2025 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित रोटरी क्लब सभागार में सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। मुख्य सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने बताया कि समारोह में कमजोर व निर्धन छात्र-छात्राओ को स्टेशनरी वृक्षारोपण, शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जिला करौली निवासी भगवान सहाय गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अग्रवाल समाज सेवा समिति का 25 राष्ट्रो (भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएटिया, फिनलैण्ड़, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल, मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड़, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल ड़ेनिश, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिजस्तान, फिलस्तीन, फिजी) के सानिध्य मे विजय श्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। कारगिल युद्ध में 527 शहीद हुए जवानो को पुष्पांजली भगवान सहाय गुप्ता द्वारा अर्पित की जायेगी। गुप्ता का ‘‘विजय श्री अवार्ड’’ में चयन होने पर ग्रामवासियो द्वारा बधाईयॉ दी गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!