झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े के तहत बुधवार को खेतड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत ठाठवाड़ी में अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर राहत और अधिकार सुनिश्चित किए गए। शिविर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाठवाड़ी के चार परिवारों में लीलाराम पुत्र दीनदयाल, बाबूलाल पुत्र गुगनराम, महावीर पुत्र महादाराम और सैमसुदीन पुत्र सलामुदीन — को प्रॉपर्टी पार्सल एवं पट्टों का वितरण किया गया। पट्टे मिलने पर परिवारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया। राजस्व विभाग द्वारा शंकरलाल निवासी डोसी के विरासत नामांतरण प्रकरण का मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन कर स्वीकृति दी गई। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आपसी सहमति से खाता विभाजन भी संपन्न किया, जिससे संबंधित परिवार ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का अभिनंदन करते हुए प्रसन्नता प्रकट की। शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 4 लाभार्थियों का सत्यापन कार्य भी संपन्न हुआ। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत 2000 गड्ढे खोदे गए और 450 पौधे लगाए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी करवाया गया, जिससे महिलाओं में आत्मीयता और सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई। शिविर में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, नायब तहसीलदार प्यारेलाल चावला, सहायक विकास अधिकारी डॉ.ताराचंद शर्मा, सरपंच किशोरीलाल राव सहित ग्रामवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर के समापन पर ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार एवं समस्त उपखंड प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से आमजन को उनके अधिकार समय पर मिलते हैं, जिससे "समस्या का समाधान और विकास का विश्वास" साकार होता है।
3/related/default