जयपुर: सेंट एडमंड्स स्कूल, मालवीय नगर ने सफलतापूर्वक डॉक्टर्स डे कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसका मुख्य विषय विद्यालयी छात्रों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य विषय रहा। इस कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने भाग लिया और छात्रों को स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती तथा संतुलित जीवन के महत्व पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका भाटिया द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसके पश्चात् विख्यात मनोचिकित्सक डॉ.अनिल तांबी ने किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा चिकित्सा समुदाय को समर्पित एक भावभीनी प्रस्तुति दी गई। आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों की निष्ठा और सेवा भावना को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक पैनल चर्चा, जिसमें डॉ.शिवी कटारिया (कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट), डॉ.अंशु चतुर्वेदी (क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट), डॉ.अजय शर्मा (क्रिटिकल केयर और पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ) तथा दीपेन सिंह (स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर) शामिल हुए। पैनल चर्चा ने छात्रों के साथ एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सार्थक प्रश्न पूछे।