ततारपुर फायरिंग मामला: पुलिस ने 5 घंटे में किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

AYUSH ANTIMA
By -
0


ततारपुर (खैरथल-तिजारा): कल ततारपुर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र 5 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपी हैं*

पवन चौधरी पुत्र दलीप सिंह, जाति जाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी नंगली ओझा, थाना ततारपुर, जिला खैरथल-तिजारा।
लोकेश प्रजापत पुत्र सुरेश, जाति कुम्हार, उम्र 20 वर्ष, निवासी मातौर, थाना खैरथल, जिला खैरथल-तिजारा। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद ततारपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी मनीष चौधरी के निर्देशन में टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस फायरिंग की वजह बनी। ततारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में खैरथल-तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने प्रेस वार्ता कर घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। एसपी मनीष चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फायरिंग की घटना में दो युवक निशाना बने थे, जिनमें से एक को गोली लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा युवक सुरक्षित है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 *घटना की मुख्य बातें* 

दिनदहाड़े ततारपुर चौराहे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा कार सवार युवकों पर की गई फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, अस्पताल में उपचार जारी। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण, जल्द खुलासा और गिरफ्तारी के निर्देश। एसपी चौधरी ने आमजन से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!