अलवर (ब्यूरो): जिला कलक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्त विद्यालयों, कॉलेजों व आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जर्जर मकानों का सघन सर्वे कर क्षतिग्रस्त व जीर्ण-शीर्ण भवनो को चिन्हित करने व उनको तत्काल वैकल्पिक स्थानों पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिये हैं तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को 7 दिन में जिले में ढीली विद्युत लाइन, नीचे ट्रांसफार्मर, टेडे विद्युत पोल इत्यादि को दुरुस्त करवाकर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्था सुचारू होने का सर्टिफिकेट जारी करने के लिए निर्देशित किया है। जिला कलक्टर के द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मानसून से पूर्व जारी विस्तृत आदेशों के कम में जिला कलक्टर ने जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जर्जर भवनों का तत्काल पुनः सर्वे प्रारम्भ कर जीर्ण-शीर्ण पाए गए भवनों को वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उपखंड अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त, विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समस्त विद्यालयों, कॉलेजों व आंगनबाड़ी केंद्रों का तत्काल सघन सर्वे प्रारम्भ कर क्षतिग्रस्त व जीर्ण-शीर्ण भवनो को चिन्हित करने के निर्देश दिए तथा इनका उपयोग बच्चों को बैठाने व अन्य किसी भी गतिविधि में ना हो यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। जीर्ण-शीर्ण पाए गए विद्यालयों एवं आंगनबाडी भवनों से बच्चों को वैकल्पिक व सुरक्षित भवन चिन्हित कर उनमें शिफ्ट करावे। इसी प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जीर्ण-शीर्ण भवनों से भी परिवारों को शिफ्ट करावे। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों में आवागमन के रास्तों को दुरूस्त करावे। उनमें जल भराव नहीं हो।
उन्होंने मानसून पूर्व विद्युत विभाग को जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के क्रम में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया है कि जिले में 7 दिन के अंदर व्यापक सर्वे के माध्यम से विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल इत्यादि को निर्धारित मापदंडों के अनुसार दुरस्त करवाकर प्रत्येक क्षेत्र के लिए दुरुस्तीकरण पूर्ण करने सर्टिफिकेट संबंधित सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता से लेकर प्रस्तुत करें। सर्वे व दुरूस्तीकरण कार्यों में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।