अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधन में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के तत्वावधान में जयपुर स्थित रोटरी क्लब में 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जयपुर की नामचीन हस्तियों में पं.बृज किशोर शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, डॉ.जितेंद्र सिंह पूर्व केबीनेट मंत्री राजस्थान सरकार, महेश चंद शर्मा पूर्व अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार, पं.रामकिशन शर्मा पूर्व सांसद एवं शताब्दी युग पुरुष राजस्थान, गोपाल शर्मा विधायक सिविल लाइंस जयपुर, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ.अनीता योगेश्वरी गिरि श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत अखाडा, डॉ.हुकमचंद गनेशिया, इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने उपस्थित होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 सैनिको को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानीय आगन्तुक हस्तियों ने अपने उदबोधन में भारत को समर्थ राष्ट्र बनाने का पुरजोर समर्थन करते हुए भारत की शक्ति, भारत की प्रतिष्ठा, भारत के पंचशील सिद्धांतों को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने तथा वसूवध्येव कुटुंबकम, विश्व बंधुत्व एकमहे के भारतीय सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए बल दिया। इस अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रेस सलाहकार शरद गौड़ को प्रथम विजयश्री अवार्ड से सम्मानित कर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारी 55 प्रतिभाओं को विजयश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओ में लोकेश चंद पारख, यशवंत त्रिवेदी उदयपुर, रोहितश्व सिंघल कोटा, श्रीमती आशा डामोर, हसमुख पटेल डुंगरपुर, श्रीमती सागर बुनकर बांसबाड़ा, अरविंद कुमार शर्मा, एसके सरकार, इन्द्र मोहन वर्मा अलवर, लक्ष्मण सिंह रावत अजमेर, रूप सिंह ब्यावर, वैद्य श्याम सुंदर पारीक, डॉ.दया शंकर जांगिड़, हाजी इकबाल खान, श्रीमती समीरा बानो, झुञ्झुनू, शांतिनाथ जोशी बीकानेर, नारायण लाल सरगरा जालोर, डॉ.अशोक कुमार आजाद, खुश नन्दन मण्डल बिहार, सवेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, ब्यावर, ओम प्रकाश महावर अजमेर, महेश कुमार शर्मा, भगवान सहाय गुप्ता, बंशीधर रुंडला, राजन सरदार, भामाशाह शरद गौड़, बाबू लाल शर्मा, धोलू राम मीना, डॉ.कैलाश चंद मीना, बजरंग लाल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार व्यास, रामचंद यादव, भगवान सहाय सिंघल, महावीर प्रसाद वर्मा जयपुर, राकेश गौड़ जोधपुर, ओमप्रकाश बांठिया बलोतरा, शिव शंकर जोशी छत्तीसगढ़, श्रीमती मानकंवर करण बाराँ, नीरज सेन बहरोड, राजेंद्र सेठीया राजसमंद, टेक चंद भण्डारी मंडी, भगवान यदुवंशी डीग, श्रीमती हरमीत बंसल श्रीगंगानगर, डॉ.जयकान्त बिवाल चुरू, अमर चंद बैरवा करौली, श्रीमती संगीता मीना प्रतापगढ़। इन सभी सम्मानित प्रतिभाओं को 25 दिसंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित होने वाले भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!