झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलक्टर डॉ.अरूण गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के जर्जर हो चुके सरकारी भवनों को चिन्हित कर सीज करें एवं उसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं, ताकि उसका स्थाई या अस्थाई समाधान निकाला जा सके और किसी बड़ी अनहोनी को डाला जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम को देखते हुए जिले में जल भराव वाले स्थानों को भी चिन्हित करें और समय रहते हैं उनके समाधान एवं वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अंगदान के महत्वपूर्ण अभियान से भी अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों के सबंध में सर्वे रिपोर्ट, अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता, जांच सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की समय रहते प्रभावी कार्य योजना तैयार करें, ताकि जिले में मानसून के मौसम में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल टंकियों की समय-समय पर सैम्पलिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में खाद-बीज की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले की सड़कों की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में अति. जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।