संविधान और लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन है भाजपा: दिनेश सुंडा

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, लोकतंत्र पर हो रहे हमलों और भाजपा द्वारा की जा रही संविधान की अनदेखी पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "भाजपा संविधान और लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है। प्रदेश में ना तो पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं और ना ही निकाय चुनाव। जहां कांग्रेस के प्रधान और चेयरमैन पदों पर हैं, उन्हें झूठी और मनगढ़ंत शिकायतों के आधार पर हटाया जा रहा है और भाजपा समर्थकों को बैठाया जा रहा है। सुंडा ने कहा कि आमजन कानून व्यवस्था से परेशान है, गांव और शहरों में जलभराव की स्थिति विकराल बनी हुई है लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार तक आवाज पहुंचाई जाएगी। बैठक के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुंडा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कानून व्यवस्था सुधारने, निकाय व पंचायतों के पुनर्गठन पर रोक लगाने, कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को झूठे मामलों में फंसाने पर आपत्ति जताई गई। साथ ही स्मार्ट मीटर योजना, चिरंजीवी व आरजीएचएस योजना की खामियों, झुंझुनूं में शौर्य उद्यान के शीघ्र विकास, अधूरे ओवरब्रिज के पूर्ण करने और पत्रकारों के लिए सूचना केंद्र स्थित प्रेस क्लब को डीएमएफटी फंड से सुविधायुक्त बनाने की मांग की गई। बैठक की शुरुआत में झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, अजमत अली, महावीर यादव, बलराम गुर्जर, किरोड़ीमल पायल, सरपंच मानसिंह साहरण, डॉ.शीशराम गुर्जर, अब्दुल अजीज कच्छावा, सत्यनारायण कसाना, राजकुमार ढाका, श्रवण सिंह, अजय तसीड़, मोहमद यूनुस गौरी, रामावतार सैनी, शीशराम, मधु खन्ना, पुलिकत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच का संचालन समसाद खान सिरियासर ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!