सूरजगढ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सूरजगढ़ डुलानिया रोड पर काजड़ा गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या ने राहगीरों और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात यह हैं कि पैदल चलने वालों से लेकर दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों तक को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सूरजगढ़ से बेरी मार्ग पर नई सड़क बनने के बाद से ही जल निकासी की समस्या लगातार बनी हुई है। दरअसल, सड़क निर्माण के दौरान रोड की ढलान मुख्य नाले की ओर न देकर दूसरी दिशा में कर दी गई, जिसके चलते बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। अटल भाजपा सहयोगी मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की दिशा और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके और आवागमन सुचारु रूप से हो सके। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द तकनीकी जांच करवाकर सुधार कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
काजड़ा में जलभराव से राहगीर परेशान, ग्रामीणों ने की सड़क सुधार की मांग
By -
July 09, 2025
0
Tags: