झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): इंडाली गांव के श्रीबूडला बालाजी मंदिर में 11 से 17 जुलाई तक भव्य श्रीराम कथा का संगीतमय आयोजन सम्पन्न होगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक जयराम शर्मा ने बताया कि श्रीबूडला बालाजी मंदिर भक्त मण्डल के द्वारा पवित्र श्रावण मास में आयोजित होने वाले सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में व्यास पीठ से दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से विभूषित वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी कथा का रसपान करवायेंगे। विजेन्द्र सिंह लामोरिया कांट्रेक्टर खेमू की ढाणी के सौजन्य से आयोजित होने वाली कथा का समय दोपहर 02 बजे से सायं 5:30 बजे तक का रहेगा। कथा के दौरान सुमधुर कर्णप्रिय संगीत व सजीव झांकिया विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। आयोजन को लेकर श्रीबूडला बालाजी मंदिर भक्त मण्डल के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने में जुटे हुए है।
इंडाली गांव के श्रीबूडला बालाजी मंदिर में भव्य श्रीराम कथा आयोजन 11 से
By -
July 09, 2025
0
Tags: