निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में भारत गौरव गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी, संधस्थ आर्यिका ज्ञान श्री माताजी एवं आर्यिका ज्ञायक श्री माताजी के सानिध्य में सहस्त्र कूट जिनालय गुन्सी में आर्यिकाओं का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम में अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां मंदिर प्रांगण पर चातुर्मास का ध्वजारोहण कमल जैन मिथिलेश जैन निधि जैन एवं अयांश जैन द्वारा किया गया। चातुर्मास कार्यक्रम का मुख्य मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य श्रेष्ठी शांतिलाल जैन को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा मंगलाचरण से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं नरेश बंसल थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति दी। समारोह के बीच श्रद्धालुओं एवं अतिथियों द्वारा जिन सहस्त्र नाम विधान एवं विज्ञा वर्धिनी प्रतियोगिता पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में आर्यिका माताजी का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य सुरेन्द्र पाटनी को प्राप्त हुआ एवं वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य विष्णु बोहरा को मिला। कार्यक्रम में गुरु पूजन के साथ गुरुओं की मंगल देशना एवं आर्यिकाओं ने प्रवचन दिए। कलश स्थापना समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्वानों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा मंगल कलश स्थापित किए गए। इस अवसर पर पदमचंद टोंग्या, पारसमल सांवलिया, त्रिलोक हरभगतपुरा, महेन्द्र चंवरिया, महावीर प्रसाद छाबड़ा, राजेन्द्र बगड़ी, विमल झिलाय,
राजेश बनेठा, एडवोकेट अशोक जैन, पदम सोगानी पारसमल सोगानी ताराचंद मोठूका सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।