जयपुर (मनोज शर्मा): गांधीवादी विचारों से ओत प्रोत एवं समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जगदीश प्रसाद शर्मा को गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल की ओर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आयुष्मान फाउंडेशन, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गांधी पीस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.लाल बहादुर राणा, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महेश शर्मा एवं मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की संयुक्त सचिव लक्ष्मी स्वामी व आयुष्मान फाउंडेशन की अध्यक्ष अंतिमा इंदौरिया ने संयुक्त रूप से यह उपाधि प्रदान कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और युवा मौजूद रहे।
जगदीश प्रसाद शर्मा को मिली गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि
By -
July 23, 2025
0
Tags: