जयपुर: श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 10, मालवीय नगर के चुनाव में हरक चंद जैन को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना गया। चुनाव अधिकारी अजीत बडजात्या ने बताया कि हरक चंद जैन 19 साल से अध्यक्ष पद पर हैं और पुनः 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही मंत्री पद पर रामपाल जैन व कोषाध्यक्ष पद पर पीयूष सिंघी चुने गए। अध्यक्ष हरक चंद जैन ने बताया कि जैन समाज के सभी लोगो के साथ मंदिर जी के विकास ओर उत्थान के कार्यों में और तेजी से कार्य किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग, महिलाएं व बच्चे मंदिर से जुड़े ये हमारा उद्वेश्य रहेगा। उत्तम पांड्या, अकलंक जैन, नीरज लुहाड़िया, मानक, पीयूष, मनीष, सुमेर जैन, अभिषेक, पवन, महेंद्र, अनिल जैन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
3/related/default