बहरोड़ (विपिन शर्मा): लायंस क्लब बहरोड केसरी द्वारा आयोजित एक प्रारंभिक सभा में क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर लायन महेंद्र शर्मा ने बताया कि बहरोड में हमने एक नया क्लब लायंस क्लब बहरोड 'केसरी' के नाम से स्थापित किया है, हमारे क्लब की पीएसटी की घोषणा आज की गई है। जिसमें लायन डॉ.ललित शर्मा को अध्यक्ष, लायन कर्मवीर यादव को सचिव तथा लायन डॉ.सौरभ गोड को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। हमारा क्लब पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर नए-नए आयाम स्थापित करेगा। हमारे सभी नवनिर्वाचित सदस्य पूरे जोश से मानवता की सेवा हेतु तत्पर हैं। आज की इस परिवारिक सभा में हमारे क्लब के लायन केपी बर्वे (पूर्व रीजन सेक्रेटरी), लायन मनीष शर्मा, लायन केशव शर्मा, लायन खुशवंत, लायन भगवान पुरोहित, लायन अरविंद यादव, लायन बालकिशन, लायन रामकिशन शर्मा, लायन संदीप यादव, लायन संजय अग्रवाल, लायन विजय गोयल, लायन अमित शर्मा, लायन हेमकरण नागर, लायन पवन भारद्वाज आदि सपरिवार उपस्थित रहे।
लायंस क्लब बहरोड के वरिष्ठ साथीगण लायन कमल शर्मा, लायन सत्यनारायण अग्रवाल, लायन राजकुमार जिंदल ने भी पधार कर हमारी नई पीएसटी एवं नए सदस्यों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया है।
लायंस क्लब बहरोड केसरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन ललित शर्मा ने बताया कि हमारा क्लब पीड़ित मानवता की सेवा, नए जज्बे और नए जोश के साथ करने के लिए कटिबद्ध है, हम सदैव हमारे आसपास के गरीब लोगों की सहायता हेतु तैयार हैं। हमारा क्लब स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का प्रोजेक्ट प्रारंभ कर रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 100 बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगा, इसका समस्त खर्चा प्रभु आईटी कॉलेज बहरोड़ के द्वारा वहन किया जाएगा। क्लब के नवनिर्वाचित सचिव लायन कर्मवीर यादव ने बताया कि हमारे क्लब में सभी व्यक्ति आपस में एक दूसरे से अंतर्मन से जुड़े हुए हैं, हम सब एकजुट होकर मानव सेवा अधिक से अधिक करना चाहते हैं, इसी वजह से इस नए क्लब का गठन किया गया है। नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष डॉ.सौरभ गोड़ ने बताया कि हमारे क्लब में लगभग प्रति माह दांतों का निशुल्क कैंप गॉड अस्पताल के द्वारा लगाया जाएगा, जिसमे असहाय और गरीब लोगों की जांच और निवारण निशुल्क किया जाएगा। सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया और 2025-26 में अधिक से अधिक गतिविधियां करने का प्रण लिया गया।