निवाई (लालचंद सैनी): पूर्व सांसद व पूर्व विधायक स्व.द्वारका प्रसाद बैरवा की 12वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ललवडी मोड पर स्थित फार्म हाउस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में स्वर्गीय द्वारका प्रसाद बैरवा के पुत्र पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिताजी स्वर्गीय द्वारका प्रसाद बैरवा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय बनवारी लाल बैरवा को आदर्श माना है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी जनता के सुख दुख में हमेशा खडे रहते थे। क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर पिताजी द्वारका प्रसाद बैरवा को सांसद, विधायक, जिला प्रमुख एवं कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सहित कई ऊंचे पदों पर आगे बढाया था। आज भी प्रत्येक कार्यकर्ता उनके आदर्श पर चलते हैं। क्षेत्र की जनता उन्हें विकास पुरुष कहती थी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहता हूं। हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहता हूं। मेरा उद्देश्य पिताजी के आदर्शों पर चलकर ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम लाइन में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पंडित रामकल्याण शास्त्री के सानिध्य में पूजा-अर्चना करवाई गई। जिले भर से कई कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद स्व.द्वारका प्रसाद बैरवा को श्रद्धांजलि दी गई। सर्व धर्म सभा में रमेश बैरवा, सुषमा बैरवा, उर्वशी बैरवा, ताराचंद बैरवा, प्रसिद्धि, प्रख्यात, पूर्व विधायक कमल बैरवा, कांग्रेस जिलाधक्ष हरि भाई हरि, शहर अध्यक्ष सतीश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट शंकर चौधरी, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज मीणा पीपलू, पारस पहाडी, जिला उपाध्यक्ष महावीर पराना, प्रदीप पारीक, प्रवीण माणू, राजेश चौधरी गुरुजी, मणिन्द्र लोदी, राजेश पारीक खंडवा, पवन बोहरा, पुखराज गुर्जर, राजेश भट्ट, पवन सावलिया, सीताराम शर्मा अलियाबाद, विष्णु बोहरा, बद्रीनारायण सूरीया, राजेंद्र चौधरी, दुर्गालाल सैनी, प्रभु चौधरी, सरपंच मदनलाल मीणा, पप्पूलाल मीणा, सोनू गुर्जर, बंटी मीणा, सियाराम भौंगा, सुखदेव गुर्जर, त्रिलोक तिवाडी, महेन्द्र गोमल व विक्रमसिंह गुर्जर सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पिता पूर्व सांसद स्व.द्वारका प्रसाद बैरवा के आदर्शों पर चलकर लोगों की सेवा करना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य: पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा
By -
July 23, 2025
0
Tags: