जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा किये गये प्रतिभा सम्मान समारोह में भारत देश की बेटी कु.हर्षिता शर्मा को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। ताशकंद में आयोजित नवें वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में इंडियन टीम में राजस्थान के जयपुर की बेटी हर्षिता ने काता में महिला वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। हर्षिता की इस उपलब्धि पर आयुष्मान फाउंडेशन ने एक प्रतिभा सम्मान समारोह में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (MAFI) की जॉइन्ट सेक्रेटरी लक्ष्मी स्वामी, पूर्व राज्यमंत्री राजस्थान सरकार महेश शर्मा एवं फाउंडेशन की प्रेसिडेंट अंतिमा इंदौरिया ने संयुक्त रुप से कु.हर्षिता को ये सम्मान प्रदान किया।
3/related/default