सम्बल पखवाड़ा बना जनसमस्याओं का समाधान पर्व

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमोली कलां में शुक्रवार को एक व्यापक जनकल्याणकारी शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर में भू-अभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद, पटवारी हलका बुधराम, पंकज कौशिक, सुलेखा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान आमजन की वर्षों से लंबित समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर उन्हें बड़ी राहत प्रदान की गई। विशेष रूप से राजस्व विभाग की टीम ने एक पुराने और विवादित राजस्व प्रकरण को आपसी सहमति से सफलतापूर्वक सुलझाया। खातेदारों के बीच सहमति बनाकर हत्यार पर हस्ताक्षर करवाए गए, जिससे वर्षों पुराना विवाद शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हो गया। खातेदारों ने समाधान से संतुष्ट होकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रशासनिक टीम की खुलकर सराहना की। शिविर की गरिमा उस समय और बढ़ गई, जब उपखंड अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिंधाना की उपस्थिति भी दर्ज की गई।
सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि एक ऐसा प्रयास था, जिसमें प्रशासन स्वयं जनता के द्वार तक पहुंचा, समस्याओं को सुना, समझा और उसी दिन समाधान भी दिया। यह प्रशासनिक जवाबदेही और सामाजिक न्याय की एक जीवंत मिसाल बन गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!